महेशगंज के सराय स्वामी गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे की शिकायत से नाराज दबंगों ने जांच करने पहुंचे लेखपाल के सामने ही पूर्व लेखपाल कृष्णदेव पांडे और उनके बेटों पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में तीनों गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना का वीडियो शनिवार शाम 5:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल है।