हाटा: नेशनल हाईवे पर कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इंट्री माफिया का भंडाफोड़, ढाबा संचालक गिरफ्तार, करोड़ों की अवैध वसूली
कुशीनगर पुलिस ने नेशनल हाईवे 28 पर इंट्री माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीएम और एसपी के निर्देश पर टीम ने हेतिमपुर टोल के पास सेठी ढाबा पर छापा मारकर संचालक को साक्ष्य सहित गिरफ्तार किया। मौके से डायरी, मोबाइल बरामद हुए। करोड़ों की अवैध वसूली का खुलासा, कई अफसरों पर जांच की आंच।