दो दिवसीय ‘’उस्ताद रजब अली – अमानत अली खाँ’’ स्मरण संगीत समारोह का शुभारंभ हुआ। संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम, देवास के सहयोग से आयोजित ‘’उस्ताद रजब अली – अमानत अली खाँ’’ स्मरण संगीत समारोह का शुभारंभ हुआ। मल्हार स्मृति मंदिर, देवास में आयोजित इस समारोह में पहले दिन तीन संगीत सभाए हुई।