अलीराजपुर: सांसद चौहान के प्रयास से जिले में डेकाकुंड स्टेशन का नाम कोल्या बरडा होगा, सांसद ने मुंबई बैठक में उठाया था मुद्दा
अलीराजपुर जिले में जिला भाजपा ने बुधवार शाम 7:00 बजे बताया कोल्याबरडा के सरपंच अंतर भाई ग्राम वासी राजेंद्र बघेल सहित गई ग्रामीणों ने 6 अप्रैल को अलीराजपुर पहुंचकर सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान से मुलाकात कर अपना एक मांग पत्र सोपा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके गांव में बना स्टेशन का नाम समीपस्थ ग्राम डेकाकुंड के नाम पर रख दिया गया है।