पिपरिया: पचमढ़ी के सान्दिपनि विद्यालय में बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान मेले का आयोजन
पचमढ़ी सान्दिपनि विद्यालय में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान मेले का आयोजन आज गुरुवार को 3:00 बजे किया गया जिसके अन्तर्गत छः मेला स्टाल लगाए गए, जिसमें पंजीयन, शारिरिक विकास, बौद्धिक विकास भाषा विकास, गणित की तैयारी,और बच्चों का कोना नामक समस्त आयामों से प्रत्येक बच्चे को