लगुआ हाईस्कूल में लगुआ फुटबॉल टीम कमिटी द्वारा सेमीफाइनल मैच का आयोजन हुआ। यह मामला दिन के तीन बजे का हैं। इस मौके पर MLA संगीता देवी समेत कई अन्य मौजूद रहे। इस मौके पर MLA संगीता देवी ने बताया कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक, शारिरिक और सामाजिक विकास का माध्यम हैं ।