बांझी संथाली पंचायत के जूना टोला में पानी टंकी लंबे समय से खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है,ग्रामीण अन्य स्रोतों से पानी लाकर काम चला रहे हैं। बांझी पंचायत समिति सदस्य अमन कुमार जायसवाल ने ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए विभाग से टंकी को दुरुस्त करा कर पेयजल आपूर्ति की मांग की है।