बड़ी सादड़ी: बड़ी सादड़ी क्षेत्र में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य सेवा का आयोजन हुआ
बड़ीसादड़ी उपखंड के किरतपुरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर अमीरामा में शुक्रवार को "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन स्क्रीनिंग, टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं व बच्चों की जांच की गई। आयुष्मान कार्ड, आधार आईडी निर्माण, कैंसर स्क्रीनिंग व मानसिक स्वास्थ्य परामर्श जैसी सेवाएं भी दी गईं।