अनूपगढ़: ग्राम पंचायत 72 बीबी के पांच गाँवो के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा स्वच्छ पेयजल, ADM को की शिकायत #jansmsya
आज मंगलवार को शाम 4 बजे ग्रामपंचायत 72 जीबी के गांव 67 जीबी, 68/1 जीबी, 68/2 जीबी, 68/3 जीबी व 70 जीबी के ग्रामीणों ने एडीएम अशोक सांगवा को बताया कि जलदाय विभाग के द्वारा पीएम जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत गांव 70 जीबी में पेयजल की स्टोरेज के लिए एक बड़ी टंकी और डिग्गिया बनवाई गई है। डिग्गियों के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है।