हज़ारीबाग: हजारीबाग में ऑपरेशन चूना पत्थर: तीन इनामी नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद
हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में ऑपरेशन चूना पत्थर के तहत पुलिस, सीआरपीएफ कोबरा और झारखंड जगुआर की संयुक्त कार्रवाई में तीन इनामी नक्सली मारे गए। इनमें एक करोड़ का इनामी सहदेव सोरेन, 25 लाख का रघुनाथ हेंब्रम और 10 लाख का बिरसेन गंझू शामिल हैं। मौके से एके-47 राइफल, मैगजीन, गोलियां, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व माओवादी पर्चे बरामद हुए।