कटिहार: पुलिस ने सितंबर में अपराध नियंत्रण के तहत 2413 लोगों को किया गिरफ्तार, जाँच जारी
सितम्बर माह में पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत जिले में की गयी कार्रवाई के तहत 2413 लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह मामला शाम सात बजे का हैं । इस मौके पर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 1477 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि शराब के काण्ड में 1039 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 5120.755 लीटर अवैध विदेशी शराब के बरामद किया गया।