स्पीति: कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक चम्पा छेरिंग ने कहा, सिस्सू शाखा में जल्द होगी प्रबंधक की नियुक्ति
सिस्सू कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक शाखा में प्रबंधक की नियुक्ति अगले दो-तीन दिनों में तय हो जाएगी। यह जानकारी कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक चम्पा छेरिंग ने दी।उन्होंने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया कोर्ट केस के कारण कुछ समय के लिए लंबित हो गई थी, लेकिन अब मामला लगभग सुलझ गया है और जल्द ही शाखा में प्रबंधक पदस्थापित किया जाएगा।