पटोरी: कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का चेक बना परेशानी, राशि के लिए लाभार्थी एक माह से भटक रहे
पटोरी नगर परिषद क्षेत्र में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना लाभार्थियों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। वार्ड 09 की समुद्री देवी और राजू देवी को यूनियन बैंक का चेक मिला, लेकिन खाते में राशि नहीं होने से भुगतान नहीं हो सका। बीते एक महीने से लाभार्थी बैंक और नगर परिषद के चक्कर काट रहे हैं। योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को अंतिम संस्कार में सहायता देना है।