बालेसर: ई मित्र संचालकों ने राजफेड के टोकन पंजीयन के सत्यापन दस्तावेज का किया बहिष्कार, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
ई मित्र संचालकों ने राजफेड के टोकन पंजीयन के सत्यापन दस्तावेज का किया बहिष्कार। उपखंड क्षेत्र के बड़ी संख्या में ईमित्र संचालक आऊ तहसील कार्यालय के आगे एकत्रित हुए तथा विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में टोकन पंजीयन में ई-मित्र धारकों का पंजीयन के अलावा कोई रोल नहीं है।