आबापुरा: सेमलीया गांव में बुजुर्ग महिला कवेलु पोश मकान की छत से गिरी, लगी चोट, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित सेमलीया गांव में बुजुर्ग महिला कवेलु पोश मकान कि छत से नीचे गिरी लगी चोट, परिजनों ने बताया कि जामा पत्नी जीवा निवासी सेमलीया का एमजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद मंगलवार रात 10 बजे उदयपुर रेफर कर दिया।