गिर्वा: उदयपुर में विश्व ओजोन दिवस पर रैली, पोस्टर विमोचन और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Girwa, Udaipur | Sep 16, 2025 उदयपुर, 16 सितम्बर। विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने "विज्ञान से वैश्विक कार्रवाई तक" थीम पर पोस्टर विमोचन कर जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की। फतहसागर झील पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा ओजोन बचाओ रैली निकाली गई, जिसमें आश्रय संस्थान की बालिकाओं ने "प्रकृति" और "ओजोन परत" को दर्शाया।