हमीरपुर: न्यायालय ने लूट के मामले में 6 लोगों को 7-7 साल का कारावास और प्रत्येक पर ₹4500 का जुर्माना लगाया
हमीरपुर लूट के मामले में बिवार थाना के पाटनपुर गांव के 6 लोगों को न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र अनिल कुमार खरवार ने सात - सात साल का कारावास व 4500 रुपए प्रत्येक पर जुर्माना लगाया है यह जानकारी शनिवार को1 बजे मिली