कठार पंचायत में आवास सहायक और सरपंच प्रतिनिधि लवकुश कुमार के बीच नोंक झोंक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो गुरुवार की सुबह 11 बजे का है जहां प्रखंड का एक आवास सहायक वेरिफिकेशन करने आया था। आरोप है कि आवास सहायक दलाल के माध्यम से उन घरों तक पहुंचते है जिनके आवास योजना की स्वीकृति मिल चुकी है और उनसे आर्थिक उगाही की जाती हैं।