हरलाखी: जीरौल गांव में ग्रामीणों के श्रमदान से शिव शक्ति मंदिर के छत की ढलाई शुरू
हरलाखी प्रखंड के जिरौल गॉव स्थित राम जानकी प्रांगण में शिव मंदिर की छत ढलाई का कार्य सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना कर शुरू हुआ। छत ढलाई के कार्य में गांव के सभी ग्रामीणों ने अपना सहयोग किया। इस दौरान मंदिर के सदस्य बजरंग साह ने पूजा-अर्चना कर एवं पहली कढ़ाई देकर शिव मंदिर की छत ढलाई कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य में श्री श्री 108 कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति