खलारी: रैयतों का नौ घंटे तक रेल रोको आंदोलन, मैकलुस्कीगंज-पिपरवार रेल लाइन ठप रही
Khelari, Ranchi | Nov 24, 2025 खलारी। रैयत विस्थापित मोर्चा के बैनर तले नौकरी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को मैकलुस्कीगंज पिपरवार रेल फेज-1 को जाम कर दिया। हेसलोंग गंझु टोला के समीप सुबह से ही ग्रामीण रेल लाइन पर झंडा लगाकर बैठ गए, जिसके कारण राजधर साइडिंग से होने वाली कोयला ढुलाई लगभग नौ घंटे तक बाधित रही। बंदी की सूचना पर मैकलुस्कीगंज पुलिस मौके पर पहुंचे। आरपीएफ की टीम भी...