रफीगंज: रफीगंज के सिहुली खैरा गांव में घर में लाइट लगाते समय करंट के चपेट में आया एक व्यक्ति, 12 फीट ऊंची छत से गिरा, रेफर
रफीगंज के सिहुली खैरा के राजू कुमार शनिवार के रात घर के छत पर लाइट लगाने के दौरान करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से 12 फीट नीचे वह छत से नीचे गिर गया। जिससे सर में काफी चोटे राजू कुमार को आया है। रफीगंज सशमें डॉक्टर ए के केसरी के द्वारा बेहतर इलाज के लिए घायल को रेफर कर दिया गया है शनिवार रात 11 बजे डॉ ने बताया की रेफर किया गया है।