जसवंतनगर: अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए चलाया अभियान, पुलिस ने पकड़े दो डंपर और लगाया डेढ़ लाख का जुर्माना
पुलिस ने अवैध खनन और बिना परमिट मौरंग परिवहन पर कार्रवाई करते हुए दो डंपरों को पकड़ा। ये डंपर बिना नंबर प्लेट के हाईवे पर चल रहे थे और चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। सीओ अभय कुमार वर्मा ने नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह कार्रवाई की। खनन अधिकारी ने बताया कि दोनों जब्त किए गए वाहनों पर कुल डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।