रावतसर: रावतसर में चिकित्सा विभाग ने शहर में मास एंटी लार्वाल सर्वे अभियान की शुरुआत की
चिकित्सा विभाग रावतसर ने शहर में एंटी लार्वाल सर्वे शुरू किया है विभाग से गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार बारिश के बाद मच्छर जनित रोग डेंगू मलेरिया व मौसमी बीमारियों के संभावित खतरों के बचाव के लिए शहर में सर्वे किया गया है जिसमें 25 टीमें आगामी दो दिनों में वार्डों में सर्वे करेगी बुखार के संभावित मरीजों की स्लाइड बनाकर जांच करेगी व आमजन को जागरूक करेंगे।