भोपालगढ़: आसोप की कपास फैक्ट्री में भीषण आग लगी, लाखों का हुआ नुकसान
भोपालगढ़ क्षेत्र के आसोप कस्बे में एक कपास फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने के बाद देखते ही देखते लपटें आसमान छूने लगीं और फैक्ट्री परिसर में रखा लाखों रुपए का कपास जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही भोपालगढ़ नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची। चालक महिपाल भंवरिया, फायरमैन रवि गोदारा और सुनील भड़ियार ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया