सिमगा के सहायक खाद्य अधिकारी द्वारा हथबंद थाने में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया गया कि में.कविता राइस इंडस्टरीज हथबंद के संचालक अंशुल जोतवानी द्वारा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के प्रावधानों का उल्लंघन कर 2372.64 क्विं धान का व्यक्तिगत लाभ कर शासन से 56,20,784 रुपए का धोखाधड़ी की गई है,हथबंद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है