बिल्सी: दीपावली पर्व पर लगने वाले आतिशबाजी बाजार के लिए शेखपुर चौराहा के पास खाली पड़े मैदान को किया गया चिन्हित
Bilsi, Budaun | Oct 15, 2025 बिल्सी। दीपावली पर्व पर लगने वाला अस्थाई आतिशबाज़ी बाजार अब नाई पिंडरी रोड पर नहीं लगेगा। जिसको लेकर बुधवार को एसडीएम प्रेमपाल सिंह और सीओ संजीव कुमार ने कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गोपी मिश्रा के खाली पड़े खेत में लगाने को लेकर स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम प्रेमपाल सिंह ने कहा अब बाजार यही लगेगा।