जन संपर्क कार्यालय द्वार आज बुधवार शाम साढ़े सात बजे के लगभग प्रेस नोट जारी कर बताया कि अनुभाग सैलाना के अंतर्गत वर्तमान में सैलाना, रावटी, बाजना एवं शिवगढ़ में कुल चार नगद खाद वितरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी नगद विक्रय केंद्रों पर किसानों को खाद का वितरण पूरी तरह सुचारू एवं पारदर्शी व्यवस्था के तहत टोकन प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है।प्रश।