पूरनपुर: मोहल्ला अहमदनगर में मायके गई महिला और उसके भतीजे पर हुआ जानलेवा हमला, फरमान की हालत गंभीर
पूरनपुर मोहल्ला अहमदनगर निवासी रिजवान खां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रविवार की शाम उसकी पत्नी अफसरी बेगम व भतीजा फरमान के साथ अपने मायके गई थी। आरोप है कि मायके पहुंचने के बाद महिला के भाई ने किसी जरूरी बात के बहाने उसे घर बुलाया। जब अफसरी वहां पहुंची तो पुरानी रंजिश के चलते आरोपी पक्ष ने उस पर पथराव शुरू कर दिया। चार लोगों पर मुकदमा दर्ज।