सिराथू: मलाक भायल गांव में पैदल जा रहे व्यक्ति को बाइक ने मारी टक्कर, दोनों गंभीर रूप से हुए घायल
कोखराज थाना इलाके के मलाक भायल गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क पर पैदल जा रहे गांव के लालता प्रसाद को एक बाइक ने टक्कर मार दिया।लालता सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हुए।बाइक सवार बोच यादव भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।दोनों को तड़पता देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।पुलिस भी मौके पर पहुंची दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।