सोरांव: होलागढ़ मोड़ व मुख्य चौराहे पर बेतरतीब वाहनों से रोज लग रहा जाम, राहगीरों को नहीं मिल रहा निजात
सोरांव चौराहा और होलागढ़ मोड़ पर पिछले कई दिनों से भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। इस जाम में आम नागरिक, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां घंटों फंसी रहती हैं। रविवार को जाम के कारण जब माई ड्रीम फर्नीचर की दुकान में लगी आग बुझाने जा रही दमकल की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच पाईं। जिससे कापी नुकसान हो गया। उच्च अधिकारी को इस समस्या के निस्तारण पर ध्यान देना चाहिए।