श्रीरामपुर थाने की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मंगलवार के दोपहर 3:00 बजे मुखबिर की सूचना पर बनकुल रोड टोला अहिबरन राय के पास बाइक से पांच पेटी अवैध शराब ले जा रहा हैं। युवक को दबोचा और विधिक कार्रवाई में जुट गई ।जहां शराब की अनुमानित कीमत 11700, बाइक के अनुमानित कीमत 50000 बताई जा रही है।