करौं: पथरोल बाजार में बाबा गणिनाथ महाराज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न, भक्तों में प्रसाद वितरण
Karon, Deoghar | Sep 6, 2025 पथरोल बाजार स्थित ऐतिहासिक श्री-श्री 108 बाबा गणिनाथ मंदिर में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविन्द जी की जयंती का वार्षिकोत्सव शनिवार को अत्यंत भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। मध्य देशीय कानुजिया समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना से हुआ, जहाँ भक्तों ने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।