रेंजर परस्ते ने गिठार की छात्राओं को ठंड से बचाया घुघरी तहसील के मोहगांव,में 16 दिसंबर को 3:30 बजे ,वन परिक्षेत्र अधिकारी श्री राजेंद्र परस्ते ने आज जूनियर आदिवासी कन्या आश्रम गिठार की 50 से अधिक गरीब छात्राओं को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए गरम स्वेटर, स्कूल यूनिफॉर्म और ₹100 नकद प्रदान किए। उन्होंने छात्राओं को अपनी संघर्षपूर्ण पढ़ाई की कहानी सुनाकर प्र