हरनौत प्रखंड क्षेत्र के बसनियावां पंचायत के तिस्कुरबा गांव के एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक लापता होने का मामला प्रकाश में रविवार को सामने आया है। लापता बालक तिस्कुरबा गांव के निवासी संजय प्रसाद उर्फ झींगन महतो के पुत्र सुमित कुमार है। उनके माता रूबी देवी गांव के ही एक आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका है।लापता बालक के माता ने शाम 4.15 बजे बताया कि हमें एक पुत्र एव