ग्राम पंचायत मोरडोंगरी के ग्राम काराबोह में आदिवासी समाज के कोयापुनेम धर्म सभा का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार 4 बजे कार्यक्रम में परासिया विधायक सोहनलाल बाल्मीक ग शामिल हुए। 50 गांव के आदिवासी इस कार्यक्रम में एकत्रित हुए। इन आदिवासियों को गोंड समाज की उत्पत्ति, कोया पुनेमी धर्म, गोंडी धर्म दर्शन और रीति रिवाज परंपराओं की जानकारी दी गई।