तहसीलदार गरमा सिंह पुलिस और पी ए सी के साथ पिलो सराय गांव पहुंची। जहां पुलिस प्रशासन की टीम में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 बीघा जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कब्जा। और मौके पर जमीन की पक्की पैमाइस कराकर किसान को जमीन पर कब्जा दिलवाया। जानकारी शनिवार शाम 6 बजे मिली।