रीवा रोड पर दीपावली की रात कार से जलता पटाखा फेंकने वाले पर पुलिस ने लगाया ₹6000 का जुर्माना
रीवा रोड में दीपावली की रात चलती कार से पटाखा सड़क पर फेंककर दहशत फैलाने वाले कार सवार की पुलिस ने पहचान कर ली है । कार नंबर के आधार पर खजूरी टोला निवासी वेदांत कुशवाहा को कोलगवां थाने बुलाकर पूछताछ की जिसपर उसने आरोप कुबूल कर लिया । पुलिस ने आरोपी वेदांत पर शुक्रवार की दोपहर 1230 बजे ₹6000 का जुर्माना लगाया है और आइंदा ऐसी हरकत न करने की हिदायत भी दी है ।