बंदगांव: कराईकेला के बंगरासाई गांव में जल मीनार खराब होने पर ग्रामीणों ने बैठक कर जताई नाराज़गी
बंदगांव प्रखंड की कराईकेला के बंगरासाई गांव में तीन महीने से जल मीनार खराब रहने से स्थानीय ग्रामीण परेशान है। इसके कारण ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। इसे लेकर गुरुवार शाम चार बजे ग्रामीणों ने बैठक कर नाराजगी जताई।