आगरा: नुनिहाई में जमीनी विवाद को लेकर भाई ने साथियों के साथ मिलकर अपने भाई को उतारा मौत के घाट, परिजनों में मचा कोहराम
थाना एत्माद्दौला के नुनिहाई में एक भाई ने अपने भाई को मौत की घाट उतार दिया, बताया गया है कि लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जहां भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाई के साथ मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा आया है।