बम्होरी काजी गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान हरिश्चंद्र पर मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। किसान ने उसे भाजी तोड़ने से रोका था, जिसके बाद आरोपी ने अचानक वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिश्चंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।