पलेरा: पलेरा वन विभाग ने अवैध लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को किया ज़ब्त
वन विभाग की टीम के द्वारा मुखबिर की निशानदेही के आधार पर पुरैनिया से पलेरा आ रहे हैं एक ट्रैक्टर में जिसमें श्यामर की लकड़ी के लट्ठे लदे हुए थे जिसको (बगैर टी पी )के परिवहन किया जा रहा था जिसको बन्ने बुजुर्ग गांव में रोक कर लकड़ी परिवहन संबंधी कागजात मांगे गए जिस पर वह प्रस्तुत नहीं कर पाया।