कोलायत: कोलायत क्षेत्र की नंदनवन गौशाला में गोपाष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया, गायों की पूजा अर्चना की गईं
कोलायत क्षेत्र में आज श्रद्धा और भक्ति के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। सुबह से ही गौशालाओं और मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीणों ने गायों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उन्हें गुड़-चना और हरा चारा खिलाया। कोलायत कस्बे सहित आसपास के गांवों — झझू, हदां, मोखा, हाड़ला आदि में भी गौपूजा और परिक्रमा की,महिलाओं ने गाय की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की