बुदनी: नगर के वार्ड नं 1 में दो पक्षों में हुआ झगड़ा, दो कारों में हुई तोड़फोड़
Budni, Sehore | Oct 5, 2025 नगर बुदनी के वार्ड न 1 में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया जिसमें एक पक्ष के फरियादी की दो गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई जिसके कारण दोनों कारे क्षतिग्रस्त हो गई है।मामले में बुदनी पुलिस ने दो आरोपियों पर मामला दर्ज किया है।