बालोद: अर्जुन्दा में युवती ने लगाई फांसी, भोजन करने पहुंचे पिता ने फंखे से लटका देखा, राजनांदगांव में थी प्राइवेट स्कूल टीचर
Balod, Balod | Dec 5, 2025 अर्जुन्दा निवासी 25 वर्षीय जागृति केसरी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह बस स्टैंड अर्जुन्दा में पान ठेला संचालित करने वाले बसंत केसरी उर्फ पप्पू केसरी की बेटी थीं। शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे जब पिता भोजन करने घर पहुंचे तो बेटी को फंखे से लटका देख उनका सदमा बढ़ गया। इसकी सूचना तुरंत पास में चल रहे भागवत कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दी गई।