शिवसागर प्रखंड क़े आउवा-कझाव पथ पर थनुआ, घटिकन और सेवली गाँव क़े समीप अतिक्रमण होने से सड़क पर नाली का पानी बह रहा है। सड़क पर बह रहे गंदे नाली क़े पानी को लेकर रविवार शाम क़े 5 बजे क़े करीब जानकारी देते हुए थानुआ गाँव क़े समाजसेवी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि यहां सड़क पर ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण से पानी निकालना भी काफ़ी मुश्किल सा हो गया है।