महवा: महुआ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, छात्र-छात्राओं को दिलाई गई शपथ
Mahwa, Dausa | Nov 27, 2025 महुआ में पैरा लीगल वालंटियर कन्हैयालाल शर्मा ने विधिक जागरूकता शिविर में गुरुवार शाम 4 बजे पहुंच कर छात्र-छात्राओं को जीवन में अनुशासित रहकर शिक्षा ग्रहण करने और जिम्मेदार नागरिक बनकर देश सेवा करने की शपथ दिलाई।उन्होंने छात्र-छात्राओं को उनके अधिकार बताकर अन्य कानूनी जानकारी दी और कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण कर अच्छे पद प्राप्त कर अपने मां-बाप का नाम रोशन करें।