बहादुरगढ़: फेसबुक पर सस्ते मोबाइल का विज्ञापन देखकर खरीदने की कोशिश युवक को पड़ी महंगी, शातिरों ने लगाई ₹1 लाख 2000 की चपत
ठगों ने झांसे में लेकर उससे एक लाख 2 हजार से अधिक रुपये ऐंठ लिए। अब पीडि़त की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, नई बस्ती दलाल डेयरी के नजदीक रहने वाले प्रदुम ने फेसबुक पर एक मोबाइल की एड देखी। सस्ता मोबाइल देखकर उसने एड पर क्लिक कर दिया। कुछ ही देर बाद उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें मोबाइल खरीदने के लि