मुकंद लाल नेशनल कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साह का परिचय दिया। शाम छह बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को प्रोत्साहित करना रहा। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. माला शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना चाहिए।