खरसिया: दर्राभांठा आड़ील में देवी भागवत कथा – शिव विवाह की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
नवरात्रि पर ग्राम दर्राभांठा आड़ील में चल रही संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत कथा में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। आचार्य पंडित दीपक कृष्ण महाराज कथा वाचन कर रहे हैं। छठवें दिन शिव-पार्वती विवाह प्रसंग का वर्णन होते ही पूरा पंडाल भक्ति रस में डूब गया। आकर्षक झांकी और “हर हर महादेव” व “जय माता दी” के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। आयोजन आगामी दिनों तक