राजापाकर: राजापाकर उत्तरी पंचायत के भाथादासी में एआईएसएफ की वैशाली जिला परिषद की बैठक संपन्न
रविवार को शाम 4:00 बजे से आयोजित ऐस के बैठक में की अध्यक्षता करते हुए संगठन के राज्य उपाध्यक्ष मोहित पासवान ने कहा कि बिहार में कई दशकों से अनेकों पार्टियों एवं गठबंधन की सरकार बनी। पर छात्रों की स्थिति जस का टशन है और विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी 21 दिसंबर को राजापाकर में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।